⚂⚂⚂.
▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁
✮┣ l ﺑِﺴْـــﻢِﷲِﺍﻟـﺮَّﺣـْﻤـَﻦِﺍلرَّﺣـِﻴﻢ ┫✮
⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙
*■ उममाहातुल मोमिनीन ■*
*⚂ हज़रत मारिया क़िब्तिया रजि. ⚂*
⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙ *❀_ सैयदा मारिया क़िब्तिया रज़ियल्लाहु अन्हा _,"*
*★_ आपका नाम मारिया था और आपके वालिद का नाम शम'ऊन था, मिस्र के बादशाह मक़ूक़स ने हजरत मारिया रज़ियल्लाहु अन्हु को आप सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की खिदमत में बतौर हदिया भेजा... और यह ऐसे हुआ था कि आन हज़रत सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम ने अरब के गर्दनवाह के हुक्मरानों को इस्लाम की दावत के खुतूत लिखे थे, मिस्र के हुक्मरान मक़ूक़स को भी आपने इसी तरह खत लिखा, यह खत आपके सहाबी हातिम इब्ने अबी बलता के हाथ भेजा गया, शाहे मक़ूक़स हजरत हातिब रज़ियल्लाहु अन्हु से बहुत इज्जत से पेश आया, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खत के जवाब में उसने एक खत लिखा, उसके अल्फाज़ यह थे :-*
*"_ मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह के नाम मिस्र के बादशाह मक़ूक़स की तरफ से, सलाम के बाद वाज़े हो कि मैंने आपका खत पढ़ा, जो कुछ इसका मजनून है वह मैंने समझ लिया है, मुझे यह तो मालूम था की एक नबी आने वाले हैं लेकिन मेरा गुमान था कि वह मुल्के़ शाम में ज़ाहिर होंगे, मैंने आप के सफीर की बहुत इज्जत और तकरीम की है, दो लड़कियां भेज रहा हूं, उनकी क़िब्तियों में बहुत इज्जत है और मैं आपके लिए कपड़ा और सवारी का खच्चर भी भेज रहा हूं, वस्सलाम _,"*
*★_ यह दोनों लड़कियां हजरत मारिया और उनकी बहन सीरीन थीं, मिस्र के बादशाह ने इन दोनों के साथ साथ हजार मशकाल सोना, 20 सफेद कपड़े के थान और आप की सवारी के लिए दुलदुल नाम का खच्चर इरसाल किया था _,"*
*★_ आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने हजरत मारिया रज़ियल्लाहु अन्हा को बाला खाने में ठहराया, इस बाला खाने में आपके यहां हजरत इब्राहीम रज़ियल्लाहु अन्हु पैदा हुए, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आखिरी औलाद इब्राहिम रज़ियल्लाहु अन्हु हैं, उनकी पैदाइश 8 ज़िलहिज्जा को हुई, सातवें रोज़ आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने उनका अक़ीक़ा किया, अकी़के़ मे आपने दो मेंढ़े ज़िबह किए, सर मुंडवाया और बालों के वज़न के बराबर चांदी तोलकर सदका़ की गई, बाल ज़मीन में दफन किए गए _,"*
*★_ इब्राहिम बहुत तंदुरुस्त और खूबसूरत थे, हजरत अबू रा'फे रज़ियल्लाहु अन्हु ने जब आप सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम को बेटे की पैदाइश की खुशखबरी सुनाई तो आप इतने खुश हुए कि आपने अबु रा'फे रज़ियल्लाहु अन्हु को एक गुलाम इनाम में दे दिया, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इब्राहिम को गोद में लेकर प्यार किया करते थे ।*
*★_ अरब के का़यदे के मुताबिक़ हजरत इब्राहिम को दूध पिलाने के लिए एक दाया के हवाले किया गया, उनका नाम उम्मे बरदा रज़ियल्लाहु अन्हा था, यें एक लोहार की बीवी थीं, उनके छोटे से घर में आमतौर पर भट्टी का धुंआ रहता था, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बच्चे को देखने के लिए लोहार के घर जाते, वहां धुंआ आपकी आंख और नाक में चला जाता, आप इंतेहाई नाज़ुक तबियत होने के बावजूद बच्चे की खातिर उसको बर्दाश्त करते।*
*★_ इब्राहीम अभी 16 या 18 माह के हुए थे कि उनका इंतकाल हो गया, उन्होंने आपके हाथों में जान दी, आपकी आंखों से आंसू जारी हो गए, आपकी ज़ुबान मुबारक से यह अल्फाज़ अदा हुए :- "अल्लाह की क़सम इब्राहिम ! हम तुम्हारी मौत से बहुत गमगीन है, आंख रो रही है, दिल गमज़दा है, मगर हम ऐसी बात जु़बान से नहीं कहेंगे जिससे हमारा रब राज़ी ना हो _,"*
*★_ जिस रोज़ इब्राहीम फौत हुए उस रोज़ सूरज ग्रहण हो गया, पुराने जमाने के लोगों का यह एतक़ाद था कि सूरज ग्रहण और चांद ग्रहण किसी बड़े आदमी की मौत से हुआ करते हैं, इसे एतका़द की बुनियाद पर मदीना मुनव्वरा के लोग भी यह बात कहने लगे, आपको यह बात बहुत नागवार हुई, आपने लोगों को जमा फरमाया और उनके सामने एक तक़रीर की, उसमें आपने फरमाया:-*
*"_ सूरज और चांद को किसी इंसान की मौत से ग्रहण नहीं लगता बल्कि ये अल्लाह की निशानियों में से दो निशानियां हैं, जब तुम ऐसा देखो तो नमाज़ पढ़ो और अल्लाह ताला के हुजूर झुक जाओ _,"*
*★_ सैयदा मारिया क़िब्तिया रज़ियल्लाहु अन्हा ने सैयदना उमर रज़ियल्लाहु अन्हु के दौर में 16 हिजरी में इंतकाल फरमाया, आप को जन्नतुल बक़ीअ में दफन किया गया, अल्लाह ताला की आप पर करोड़ों रहमतें हों _,*
*📓उम्माहातुल मोमिनीन, क़दम बा क़दम, 158* ┵━━━━━━❀━━━━━━━━━━━━┵
💕 *ʀєαd,ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd*💕
✍
*❥ Haqq Ka Daayi ❥*
http://www.haqqkadaayi.com
*👆🏻हमारी अगली पिछली सभी पोस्ट के लिए साइट पर जाएं ,*
╰┄┅┄┅┄┅┄┅┄┅┄┅┄╯
https://www.youtube.com/channel/UChdcsCkqrolEP5Fe8yWPFQg
*👆🏻 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ,*
https://wa.me/message/YZZSDM5VFJ6IN1
*👆🏻वाट्स एप पर हमसे जुड़ने के लिए हमें मेसेज कीजिए _,*
https://t.me/haqqKaDaayi
*👆🏻 टेलीग्राम पर हमसे जुड़िए_,*
https://groups.bip.ai/share/YtmpJwGnf7Bt25nr1VqSkyWDKZDcFtXF
*👆🏻Bip बिप पर हमसे जुड़िए_,*
▉
Post a Comment