0
⚂⚂⚂.
        ▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁▁
     ✮┣ l ﺑِﺴْـــﻢِﷲِﺍﻟـﺮَّﺣـْﻤـَﻦِﺍلرَّﺣـِﻴﻢ ┫✮
    ⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙
          *■ उममाहातुल मोमिनीन ■*
          *⚂ हज़रत हफ़सा रजि. ⚂* 
  ⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙══⊙                 
*❀_ उम्मुल मोमिनीन सैयदा हफ़सा रज़ियल्लाहु अन्हु नबूवत के एलान के 5 साल पहले पैदा हुई, आप हजरत उमर बिन खत्ताब रज़ियल्लाहु अन्हु की बेटी हैं, आपकी वालिदा का नाम ज़ेनब बिन्ते मज़'ऊन था, यह मशहूर सहाबी हजरत उस्मान बिन मज़'ऊन रज़ियल्लाहु अन्हु की बहन थी, खुद भी सहाबिया थीं, सैयदा हफ़सा रज़ियल्लाहु अन्हु हजरत अब्दुल्लाह इब्ने उमर रज़ियल्लाहु अन्हु की बड़ी बहन हैं,*

*★_ आप जवान हुई तो आपका पहला निकाह खुनेस बिन हुज़ाफा रज़ियल्लाहु अन्हु से हुआ, दोनों ने अच्छे मियां बीवी की तरह जिंदगी बसर की, हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु सबसे पहले ईमान लाने वालों में शामिल हैं, इस तरह सैयदा हफ़सा रज़ियल्लाहु अन्हा भी मां-बाप के साथ ही मुसलमान हो गई थीं, आपके शौहर खुनेस बिन हुज़ाफा रज़ियल्लाहु अन्हु भी मुसलमान थे, मतलब यह है कि जब हजरत आयशा रज़ियल्लाहु अन्हा ने होश संभाला, उस वक्त इस्लाम का नूर फैलने लगा था,*

*★_ फिर अल्लाह ताला ने आन हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को हिजरत का हुक्म फरमाया, सहाबा किराम रज़ियल्लाहु अन्हुम ने हुक्म मिलने पर हिजरत शुरू की, सैयदा हफ़सा रज़ियल्लाहु अन्हा और आपके शौहर ने भी मदीना मुनव्वरा की तरफ हिजरत फरमाई,*

*★_ मदीना मुनव्वरा में उनकी जिंदगी खुशगवार गुजर रही थी कि 2 हिजरी मैं गज़वा बदर पेश आया, हजरत खुनेस रज़ियल्लाहु अन्हु ने भी गज़वा बदर में शिरकत की, मैदान-ए-जंग में बहादुरी के जौहर दिखाए, इस जंग में उन्हें गहरे जख्म आए, इन्हीं जख्मों से उन्होंने शहादत पाई,*

*★_ बाज़ रिवायात में है कि उन्होंने गज़वा उहद में भी शिरकत की थी और गज़वा उहद में जो ज़ख्म आए थे, शहादत उनसे हुई थी,*      

 *★_ सैयदा हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा बेवा हो गईं तो हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु उनके लिए फिक्रमंद हो गए, वह चाहते थे बेटी का निकाह कर दें, उन्हीं दिनों आन हजरत सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की बेटी सैयदा रुकै़या रज़ियल्लाहु अन्हा का इंतकाल हो गया, यें सैयदना उस्मान रज़ियल्लाहु अन्हु की जो़जा थीं, सैयदना उमर रज़ियल्लाहु अन्हु ने सैयदना उस्मान रज़ियल्लाहु अन्हु को एक दिन बहुत गमगीन देखकर पूछा, भाई उस्मान ! क्यों गमगीन हो ? उन्होंने फरमाया :- मेरे गमगीन होने की वजह यह है कि मेरे और आन हजरत सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के दरमियां ससुराली रिश्ता था, वह खत्म हो गया है _,"*

*★_ इस पर हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु बोले :- अगर आप पसंद करें तो मैं अपनी बेटी हफसा की शादी आपसे करने के लिए तैयार हूं _," उन्होंने जवाब में कहा:- मैं इस मामले पर गौर करूंगा _," यह सुनकर हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु ने फरमाया:- अच्छी बात है आप गौर करके मुझे बता दें _,"*
*"_ चंद रोज़ बाद हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु की हजरत उस्मान रज़ियल्लाहु अन्हु से मुलाक़ात हुई, तो मालूम हुआ कि हजरत उस्मान रज़ियल्लाहु अन्हु इस रिश्ते पर तैयार नहीं, अब सैयदना उमर रज़ियल्लाहु अन्हु हजरत अबु बकर सिद्दीक रज़ियल्लाहु अन्हु से मिले, आपने उनसे भी यही कहा :- अगर आप पसंद करें तो मैं अपनी बेटी का रिश्ता आपसे करने के लिए तैयार हूं_,"*

*★_ हजरत अबू बकर सिद्दीक रज़ियल्लाहु अन्हु उनकी बात सुनकर खामोश हो गए और उन्होंने कोई जवाब ना दिया, इस पर उन्हें रंज महसूस हुआ, उसके बाद खुद आन हजरत सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने खुद सैयदा हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा से निकाह की ख्वाहिश जाहिर की और इस तरह उनका निकाह आन हजरत सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम से हो गया _,"*

*★_ एक रोज़ हज़रत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु की मुलाक़ात हजरत अबू बकर सिद्दीक रज़ियल्लाहु अन्हु से हुई तो अबू बकर रज़ियल्लाहु अन्हु ने फरमाया :- ऐ उमर ! चंद दिन पहले तुमने मुझे अपनी बेटी हफसा से निकाह की पेशकश की थी और मैं तुम्हारी बात सुनकर खामोश रहा था और तुम्हें मेरी खामोशी नागवार गुज़री थी, अब मैं आपको बताता हूं कि मैं क्यों खामोश रहा था, चंद दिन पहले आन हज़रत सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा का जिक्र किया था और मैं आपके राज़ को जाहिर नहीं करना चाहता था, अगर आन हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा से निकाह ना करते तो फिर मैं इसके लिए तैयार था _," ( बुखारी)* 

*★_ हजरत उस्मान रज़ियल्लाहु अन्हु ने जो इंकार किया था, वह इस वजह से था कि उन दिनों उनकी ख्वाहिश आन हजरत सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की दूसरी बेटी सैयदा उम्मे कुलसुम रज़ियल्लाहु अन्हा से निकाह करने की थी, वरना वह इंकार ना करते, इस तरह हजरत हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा का निकाह आन हजरत सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम से हो गया, यह निकाह 2 हिजरी में हुआ, एक रिवायत 3 हिजरी की भी है,*
[7/22, 8:24 PM] Haqq Ka Daayi Official: *★_ निकाह के बाद हजरत हफसा रज़ियल्लाहु अन्हा आन हजरत सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के घर में रहने लगीं, आपकी अज़्दवाजी जिंदगी बहुत खुशगवार थी, हजरत उमर रज़ियल्लाहु अन्हु की बेटी थीं इसलिए मिज़ाज में क़दरे तेज़ी थी, आन हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक बार उन्हें रज़'ई तलाक़ दे दी लेकिन दूसरे ही दिन जिब्राइल अलैहिस्सलाम आ गए, उन्होंने अल्लाह का यह पैगाम आपको पहुंचाया :-*
*"_ ऐ अल्लाह के रसूल ! उमर पर शफ़क़त फरमाते हुए हफसा को अपने निकाह ही में रखें, यें बहुत ज़्यादा रोज़े रखने वाली है, रातों को बहुत नमाज़ पढ़ने वाली है और यें जन्नत में भी आपकी बीवी होंगी _,"*

*★_चुनांचे अल्लाह के हुक्म के मुताबिक आपने तलाक़ वापस ले ली, मतलब यह कि अल्लाह ताला के नज़दीक उनका इतना मर्तबा था ।*

*★_ आपने शाबान 45 हिजरी में वफात पाई, बाज़ रिवायत में 41 हिजरी में भी आई है, वफात के वक्त आपकी उम्र 63 साल के क़रीब थी, वह ज़माना हजरत अमीरे मुआविया रज़ियल्लाहु अन्हु की खिलाफत का था, गवर्नर ए मदीना मरवान बिन हकम ने नमाजे़ जनाजा़ पढ़ाई, आपके भाई अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु अन्हु और उनके साहबजादों आसिम रहमतुल्लाह, सालिम रहमतुल्लाह, अब्दुल्लाह रहमतुल्लाह और हम्ज़ा रहमतुल्लाह ने आपको क़ब्र में उतारा ।*

*★_ वफात के वक्त आपने अपने भाई अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु अन्हु को बुलाकर वसीयत फरमाई, उस वसीयत में आपने अपनी ज़मीन सदका़ कर दी, यह ज़मीन सैयदना उमर रज़ियल्लाहु अन्हु ने उनकी निगरानी में दी थी ।*

*★_ आप निहायत आलिम, फाज़िल और इल्म व कमाल की मालिक थीं, आपने तक़रीबन 60 हदीस रिवायत की हैं, आपके यहां कोई औलाद नहीं हुई, आप बहुत रोज़ेदार और रातों को जागने वाली थीं, यहां तक कि इंतकाल के वक्त भी रोज़े से थीं, अल्लाह की उन पर करोड़ों रहमते हों _,"*   

*📓उम्माहातुल मोमिनीन, क़दम बा क़दम,* ┵━━━━━━❀━━━━━━━━━━━━┵
💕 *ʀєαd,ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd*💕 
                    ✍
         *❥ Haqq Ka Daayi ❥*
http://www.haqqkadaayi.com
*👆🏻हमारी अगली पिछली सभी पोस्ट के लिए साइट पर जाएं ,* 
          ╰┄┅┄┅┄┅┄┅┄┅┄┅┄╯
https://www.youtube.com/channel/UChdcsCkqrolEP5Fe8yWPFQg
*👆🏻 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ,*
https://wa.me/message/YZZSDM5VFJ6IN1
*👆🏻वाट्स एप पर हमसे जुड़ने के लिए हमें मेसेज कीजिए _,*
https://t.me/haqqKaDaayi
*👆🏻 टेलीग्राम पर हमसे जुड़िए_,*
https://groups.bip.ai/share/YtmpJwGnf7Bt25nr1VqSkyWDKZDcFtXF
*👆🏻Bip बिप पर हमसे जुड़िए_,*

Post a Comment

 
Top